गोंडा- नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिर गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इटियाथोक थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ जब बोलेरो सवार श्रद्धालु पृथ्वीनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, लेकिन रास्ते में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सीधे नहर में पलट गया।
हादसे के बाद नहर के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई।
घटनास्थल पर ही 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि चार अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






