प्रोटेक्शन जरूर यूज़ करो और लाइफ को इंजॉय करो, एक्ट्रेस की मां देती थी ऐसी सलाह

टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया ने अपनी सफलता का श्रेय मां को दिया, बताया कैसे मॉडर्न सोच और आज़ादी ने उन्हें इंडस्ट्री में मजबूती दी।

Aug 4, 2025 - 06:22
 0
प्रोटेक्शन जरूर यूज़ करो और लाइफ को इंजॉय करो, एक्ट्रेस की मां देती थी ऐसी सलाह
Photo : Roshni Walia

टीवी की दुनिया से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रोशनी वालिया ( Roshni Walia ) अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2 ( Son Of Sardar 2 ) ' में अहम भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोशनी ने अपने अब तक के करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए।

रोशनी ने बताया कि आज वह जो कुछ भी हैं, उसका पूरा श्रेय उनकी मां को जाता है। उन्होंने कहा,

"मेरी मां ने मेरे सपनों को पूरा करने के लिए अपना शहर छोड़कर मुंबई में नई जिंदगी शुरू की। उनके इस फैसले के बिना मैं शायद आज यहां नहीं होती।"

बचपन से ही फिल्म और टीवी सेट्स का हिस्सा रहीं रोशनी का मानना है कि इस माहौल ने उन्हें बहुत जल्दी परिपक्व बना दिया।

"मैंने कम उम्र में बड़े कलाकारों के साथ काम किया, जिससे इंडस्ट्री की हकीकत और पॉलिटिक्स को समझने का मौका मिला। यह मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा," उन्होंने कहा।

जब उनसे उनकी मां द्वारा बनाए गए नियमों के बारे में पूछा गया, तो रोशनी ( Tv actress roshni Walia ) ने मुस्कुराते हुए कहा,

"मेरी मां ने मुझे कभी किसी दायरे में नहीं बांधा। वो हमेशा मुझे आज़ादी देती हैं, लेकिन साथ ही सही दिशा में गाइड भी करती हैं। उनके बनाए नियम कभी भी बोझ नहीं लगे, बल्कि मुझे वो हमेशा ट्रेंडी और समझदारी भरे लगे हैं।"

इंटरव्यू में रोशनी ने एक ऐसा किस्सा भी साझा किया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने बताया,

"मेरी मां अक्सर मुझे कहती हैं कि लाइफ को इंजॉय करो। वह कहती हैं – आज बाहर क्यों नहीं गई? पार्टी क्यों नहीं की? और हां, अगर कुछ कर रही हो, तोy प्रोटेक्शन जरूर यूज़ करो। यही बात उन्होंने पहले मेरी बहन से भी कही थी।"

रोशनी वालिया की मां की यह मॉडर्न सोच और खुलापन अब हर किसी का ध्यान खींच रहा है। उनकी परवरिश पारंपरिक मिडिल क्लास मांओं की सोच से बिल्कुल अलग है, जो न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि बदलते समाज की एक पॉजिटिव मिसाल भी बन रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )