जयपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस वर्दी और बत्ती लगी गाड़ी बरामद
जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले चंद्रप्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस वर्दी और बत्ती लगी गाड़ी से रौब झाड़कर अवैध वसूली करता था।

Rajasthan News : जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, आरोपी डीएसपी बनकर पुलिस की वर्दी में रौब झड़ता था और लोगों से ठगी की वारदात करता था । बत्ती लगी पुलिस वाहन में घूम कर ठगी करता था, पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहे आरोपी चंद्रप्रकाश सोनी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से पुलिस अधिकारी की वर्दी और पुलिस की बत्ती लगी गाड़ी बरामद की गई है । आरोपी पुलिस की वर्दी और गाड़ी का उपयोग रौब झाड़ने और अवैध वसूली के लिए करता था ।
आरोपी के कब्जे से पुलिस की बत्ती लगी गाड़ी और पुलिस अधिकारी की वर्दी बरामद की गई है, एसीपी आमेर भोपाल सिंह भाटी और जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जयसिंहपुरा खोर थाने की सब इंस्पेक्टर रेखा चौधरी के साथ कांस्टेबल मनोज कुमार और छोटेलाल ने कार्रवाई को अंजाम दिया है ।
What's Your Reaction?






