सोशल मीडिया क्रिएटर रश्मि का निधन, रवि बाबू नाम के क्रिएटर के साथ बनाती थी वीडियो

सोशल मीडिया स्टार रश्मि का दुखद निधन, ओये पड़ोसी फेम क्रिएटर डेंगू से जूझते हुए दुनिया से विदा

Oct 29, 2025 - 16:29
 0
सोशल मीडिया क्रिएटर रश्मि का निधन, रवि बाबू नाम के क्रिएटर के साथ बनाती थी वीडियो
Social media creator rashmi passes away

लखनऊ/सोशल मीडिया डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में हंसी-मजाक और पड़ोसी वाली कॉमेडी से लाखों दिलों को जीतने वाली क्रिएटर रश्मि का अचानक निधन हो गया है। रवि बाबू उर्फ 'काला' के साथ मिलकर बनाए गए उनके वीडियोज ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी थी, लेकिन अब ये वीडियोज सिर्फ यादों का हिस्सा बन चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मि को डेंगू ने लील लिया, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। 

रश्मि, जिन्हें फैंस 'रश्मी765' या 'ओये पड़ोसी' वाली लड़की के नाम से जानते थे, उत्तर प्रदेश के किसी छोटे शहर से ताल्लुक रखती थीं। वह रवि बाबू की पड़ोसी थीं और दोनों ने मिलकर 'ओये पड़ोसी' नाम की एक अनोखी सीरीज शुरू की थी, जिसमें रोजमर्रा की जिंदगी के मजेदार किस्से, पड़ोसियों की नोंक-झोंक और हल्की-फुल्की कॉमेडी दिखाई जाती थी।

ये वीडियोज यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर करोड़ों व्यूज बटोर चुके थे। रवि बाबू के इंस्टाग्राम अकाउंट @ravibabu11118 पर जहां एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं रश्मि के वीडियोज भी उनके चैनल पर खूब पसंद किए जाते थे। दोनों की केमिस्ट्री इतनी नेचुरल थी कि दर्शक उन्हें असली पड़ोसी जोड़ी समझते थे।

निधन की खबर सबसे पहले रवि बाबू ने ही शेयर की। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आंसुओं से भरी आवाज में बताया कि रश्मि को कुछ दिनों पहले डेंगू हो गया था। "वह हॉस्पिटल में भर्ती थीं, लेकिन हम सबकी कोशिशों के बावजूद बच नहीं सकीं। रश्मि मेरी पड़ोसी नहीं, परिवार का हिस्सा थी। 

डॉक्टर्स के मुताबिक, डेंगू का संक्रमण तेजी से फैला और प्लेटलेट्स की संख्या इतनी गिर गई कि इलाज के बावजूद रश्मि बच नहीं सकीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in