फर्जी खेल प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाली महिला शिक्षक गिरफ्तार, SOG की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान SOG ने फर्जी खेल प्रमाण पत्र से नौकरी पाने वाली महिला शिक्षक हेमलता गुर्जर को गिरफ्तार किया। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा।

Rajasthan News - राजस्थान एसओजी-एटीएस की टीम ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने के मामले में एक महिला शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला हेमलता गुर्जर को करौली जिले के हिंडौन सिटी से गिरफ्तार किया गया। उस पर शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ई-मेल आईडी पर फर्जी खेल प्रमाण पत्र का सत्यापन भेजने का आरोप है।
दरअसल, वर्ष 2021 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में राज्य सरकार ने खेल कोटे के तहत 2 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी। इसी कोटे का दुरुपयोग करते हुए कई अभ्यर्थियों ने ताईक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, धनबाद (झारखंड) के फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नियुक्तियां हासिल की थीं। शिकायत मिलने के बाद एसओजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।
एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला हेमलता गुर्जर (31 वर्ष), निवासी तिघरिया गांव, थाना नई मंडी, हिंडौन सिटी, करौली की रहने वाली है। उसने बिना किसी खेल उपलब्धि के फर्जीवाड़ा कर अपने नाम को भगवान महावीर ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप-2017 की लिस्ट में जुड़वाया और फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की।
इस पूरे फर्जीवाड़े में हेमलता के पति प्रधुमन सिंह गुर्जर की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने राजस्थान ताईक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल और दलाल हितेश भादु की मदद से फर्जी दस्तावेज बनवाए। इन प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी फर्जी ईमेल के ज़रिए करवाया गया।
इस मामले में पहले ही कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें फर्जी ईमेल भेजने वाला बिमलेंदु कुमार झा, दलाल कमल सिंह, हितेश भादु, महासचिव दिनेश जगरवाल, फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने वाला मनोज कुमार गुर्जर और हेमलता का पति प्रधुमन सिंह गुर्जर शामिल हैं।
What's Your Reaction?






