साउथ अफ्रीका ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह, इंग्लैंड को 125 रन से हराया
साउथ अफ्रीका ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई, इंग्लैंड को 125 रन से हराया। जानें इस शानदार जीत के बारे में।
ICC Women's Cricket World Cup 2025 Final : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से मात दी और आगामी फाइनल में प्रवेश किया।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने ढेर हो गई और 42.3 ओवर में केवल 194 रन बना सकी। इस शानदार जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने न केवल अपनी ताकत का परिचय दिया, बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली बार की टीम बनने का गौरव भी हासिल किया।
What's Your Reaction?