21 वर्षीय कैंसर पीड़िता के लिए रात 12 बजे अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान
जयपुर: सोमवार की रात जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर के सदस्य अर्जून रैगर ने रात 12 बजे अस्पताल पहुंचकर 21 वर्षीय कैंसर पीड़िता के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाई।
जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर के संरक्षक विकास तिवाडी ने बताया की करीब रात 8 बजे जैसे ही उन्हें सूचना मिली की हिंडौन के बरगमा गांव की बेटी एवम काचरोली की बहू 21 वर्षीय तनु कुमारी जाट जो की करीब पिछले 10 दिन से एमएमएस अस्पताल में रक्त कैंसर के कारण ज़िंदगी और मौत से जुझ रही है उसे एक यूनिट ओ पॉजिटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता है सूचना मिलते ही जयपुर टीम संचालक दीपेश लहकोडिया टीम के ओ पॉजिटिव डोनर अर्जुन रैगर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां करीब 12 बजे रैगर ने एक यूनिट प्लेटलेट्स डोनेट कर कैंसर पीड़िता के लिए सञ्जीवनी का कार्य किया
टीम संचालक दीपेश लहकोडिया ने बताया की जीवन ज्योति फाऊंडेशन टीम जयपुर अब तक 11 रक्तदान शिविर, सैंकड़ों लाइव डोनेशन सहित करीब दो हजार यूनिट से अधिक निशूल्क रक्त उपलब्ध करवा चुकी है।
What's Your Reaction?