करौली: करणपुर घाटी में मिला महिला का शव, एक 9 वर्षीय बच्ची भी घाटी में मिली
करौली ( राजस्थान ) । करौली की करणपुर घाटी में शनिवार शाम को ग्रामीणों को मिली एक 9 साल की बच्ची ने अपने पिता और रिश्तेदार पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। बच्ची की निशानदेही पर करणपुर थाना पुलिस ने घाटी से महिला शव नग्न हालत में बरामद किया। शव को करौली अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
बच्ची से मिली जानकारी के अनुसार 13 सितम्बर की रात को उसके पिता ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी मां की हत्या कर शव को करणपुर की घाटी में फेंक दिया । इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबाकर उसे भी खाई में फेंक दिया। करीब 20 घंटे बाद शनिवार शाम जैसे-तैसे बच्ची खाई से बाहर निकल आई। घाटी के पास रहने वाले ग्रामीणों ने परिजनों से बिछड़ा जानकर उसे अपने पास रख लिया और पुलिस को बच्ची मिलने की सूचना दी । बच्ची ने अपने माता-पिता और गांव का नाम बताया है, लेकिन जिला और राज्य का नाम नहीं बता पा रही है। बच्ची के बताए अनुसार उसके गांव और परिवार की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?