हिंडौन: सांकड़ा में अवैध खनन मामले में वन कर्मियों पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हिंडौन सिटी: सांकड़ा गांव के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार आरोपी मोहन मीना को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी सांकड़ा निवासी है।
करीब 8 माह पहले पोछड़ी कोठार नाला क्षेत्र में एलएनटी मशीन से अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। टीम को देखकर खनन कर रहे लोग मौके से भाग गए थे। वन विभाग ने मौके से एलएनटी मशीन को जब्त कर सीज मार्का किया था।
इसके बाद घनश्याम मीना, किल्लू मीना समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से वन कर्मियों पर हमला कर मशीन छुड़ा ले गए। इस हमले में वनपाल पिंटी सिंह घायल हो गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अब फरार चल रहे मोहन मीना को भी पुलिस ने धर दबोचा है। इस कार्रवाई में संजय, भरत, हेमेंद्र, प्रधान सहित पुलिस टीम शामिल रही।
What's Your Reaction?






