कैथवाड़ा पुलिस ने गौ-तस्कर को किया गिरफ्तार, दो महिलाएं मौके से फरार

डीग जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में गौ-तस्करी की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बेलों को बुग्गियों में लगाकर हरियाणा ले जा रहा था। उसके साथ दो महिलाएं भी थीं, जो पुलिस को देखकर मौके से भाग गईं। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।
सब इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दौदडी से पीपलखेड़ा जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग बग्गियों में बेल ले जा रहे हैं और उन्हें हरियाणा में गोकशी के लिए बेचने की योजना है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। वहां तीन लोग बैलों को बुग्गियों में जोतकर ले जा रहे थे। दो बुग्गियों पर एक-एक महिला सवार थी। पुलिस को देखते ही सभी जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम इकराम निवासी महल थाना, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) बताया। पूछताछ में इकराम ने कबूला कि वह बेसहारा बेलों को पकड़कर हरियाणा में स्लॉटर हाउस में बेच देता है और प्रति बैल 15 से 20 हजार रुपये तक कमाता है। पुलिस ने बैलों को स्थानीय गोशाला में भिजवा दिया है।
What's Your Reaction?






