चिरंजीवी कार्ड बनाने का ई-वेरिफिकेशन की प्रगति बढाने के दिये निर्देश

Jul 15, 2023 - 11:03
Jul 25, 2023 - 00:06
 0
चिरंजीवी कार्ड बनाने का ई-वेरिफिकेशन की प्रगति बढाने के दिये निर्देश

सभी वंचित परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में करायें शत-प्रतिशत पंजीयन - जिला कलेक्टर

भरतपुर: कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति एवं सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के चिन्हित परिवारों की ई-केवाईसी कराने के संबंध में वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर रंजन ने सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पात्र परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित नहीं रहे इसके लिए वंचित परिवारों को योजना के बारे में समझाइश कर योजना से जुडने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी योजना की प्रतिदिन प्रगति की मॉनिटरिंग कर समीक्षा करना सुनिश्चित करें तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में चयनित सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के सदस्यों का शत-प्रतिशत आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड 25 दिसम्बर तक तैयार किया जाना सुनिश्चित करें इसके लिए उपखण्ड स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सुपरवाइजर, सीएचओ के सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के लक्ष्य निर्धारित करें साथ ही इनकी प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति भी करें।

जिला कलेक्टर रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने से वंचित रहे रोगियों को योजना से 10 लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा, 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा के बारे में चिकित्सा संस्थानों पर समझाइश कर पंजीयन हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनवाने के बाद जिले के नागरिक राजस्थान के अतिरिक्त किसी अन्य राज्य के एम्पैनेल्ड हॉस्पीटल में पांच लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिल सकेगा। उन्होंने 3 दिसम्बर शनिवार को समस्त राजकीय शिक्षण संस्थानों में होने वाली मेगा पीटीएम में अधिकारियों को उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जनकल्याणकारी योजनाओं सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को योजना के लाभों के संबंध में जानकारी देकर पंजीयन हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विशेष चिरंजीवी ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्राम पंचायत में योजनाओं से वंचित परिवारों का पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें तथा आयोजित होने वाली बैठकों में चिरंजीवी योजना का एजेण्डा भी शामिल करें तथा ग्राम पंचायतों में रिक्शा द्वारा ऑडियो प्रचार-प्रसार कराया जाना, सरपंचों की कार्यशाला करने, विद्यालयों में चिरंजीवी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर चिन्हित बच्चों के माध्यम से विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित कराकर जिले में चिरंजीवी योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर माहौल तैयार करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि चिकित्सा विभाग के आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सुपरवाइजर, सीएचओ द्वारा घर-घर जाकर सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के 9 लाख 31 हजार 795 नागरिकों का आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण करवाया जाना है। जिले में 31 अक्टूबर 2022 से आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड पंजीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है। चिकित्सा कर्मियों द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा तैयार किए गए पीएमजेएवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी द्वारा परिवार के सदस्यों की पहचान कर उनकी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन स्वयं भी पीएमजेएवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं भी आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द आयुष्मान-चिरंजीवी कार्ड में पंजीकरण करवाएं ताकि जरूरतमंदों को जिले के बाहर भी स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने सभी आशा एव प्रसाविकाओं को अपने कार्य क्षेत्र में आशाओं के माध्यम से चयनित सदस्यों के ई-वेरिफिकेशन ओटीपी के माध्यम से शीघ्र करवाने के निर्देश दिये हैं उन्होंने बताया कि जहां आशा कार्यरत नहीं है वहां एएनएम, सीएचओ एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा कार्य संपादित किया जाएगा। ई वेरिफिकेशन करने पर सम्बन्धित कार्यकर्ता को ऑनलाईन प्रति सदस्य 5 रूपये देय होंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमल राम मीना, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ असित श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुंतल सहित वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बीसीएमओ, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं खण्ड हैल्थ सुपरवाईजर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.