भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी भरेगी हुंकार, बहुजन समाज से भेदभाव के खिलाफ सामाजिक न्याय महासम्मेलन

Aug 19, 2023 - 02:51
Aug 19, 2023 - 03:00
 0
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी भरेगी हुंकार, बहुजन समाज से भेदभाव के खिलाफ सामाजिक न्याय महासम्मेलन

जोधपुर - भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी जोधपुर के पदाधिकारी आनंदपाल आजाद, मुकेश सोडा, प्रेम मेहरा झालामंड, आजाद सुनील भाटी सरगरा, जगदीश बारूपाल, स्वामी पूर्ण प्रकाश, मनोर लंकेश, संदीप सोडा, राकेश मेघवाल, पुखराज मेघवंशी बलाई, पूरण मेघवाल, विष्णु राव, राजू भाई  सरगरा, अजय जावा, अविनाश बारासा( वाल्मीकि), रेखा मेवाड़ा   द्वारा संयुक्त वार्ता में बताया गया की आने वाली 20 अगस्त को मानसरोवर के हॉर्सिंग बोर्ड ग्राउंड जयपुर मे सामाजिक  न्याय महासम्मेलन राजस्थान  प्रदेश का आयोजन किया गया है और जोधपुर टीम द्वारा जोधपुर में  कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार जोरों शोरों पर पूरे जोधपुर  में गांव ढाणी ब्लॉक सभी  विधानसभाओं मे प्रदेश व्यापी सामाजिक न्याय महासम्मेलन  कार्यक्रम की जानकारी दी गई और  लोगों को आमंत्रित किया गया  सभी जगह  पंपलेट का वितरण किया गया और पूरे जोधपुर में  सभी जगह पंपलेट चिपकाए गए  और साथ में सोशल मीडिया पर  समाज को एकजुट और संगठित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर महासम्मेलन मे पहुंचने का आह्वान किया गया  यह महासम्मेलन प्रदेश में  एससी एसटी ओबीसी और मुस्लिम समाज के साथ मौजूदा हुकूमत भेदभाव और अनुचित अन्याय  पूर्ण व्यवहार के खिलाफ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) राजस्थान की ओर से किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी  संस्थापक  और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मान्यवर एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद होंगे हम आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोग और बहुजन समाज  मान्यवर चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में जन विरोधी सरकार को हटाने की  हुंकार करेंगे और भारतीय संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा है जिसमें सभी नागरिकों को सामाजिक ,राजनीतिक व आर्थिक न्याय देने ,समता-मूलक समाज बनाने ,संसाधनों के न्यायोचित बंटवारे, बिना किसी भेदभाव के समान अवसर प्रदान करने की परिकल्पना की गई है। परंतु आज आजादी के 76 वर्ष बाद भी समाज का एक बड़ा वर्ग वंचित, पीड़ित और शोषित हैं।आज भी जाति ,वर्ण ,धर्म के आधार पर भेदभाव और ऊंच-नीच समाज में व्याप्त हैं। जहाँ न्याय से इंकार किया जाता है, जहाँ योजनाबद्ध गरीबी लागू है, जहाँ अज्ञानता व्याप्त है, और जहाँ वंचित वर्ग को यह महसूस कराया जाता है कि सारी व्यवस्था उन पर अत्याचार करने ,लूटने और उन्हें अपमानित करने की एक संगठित सामाजिक साजिश है। सामाजिक न्याय केवल एक नारा नहीं है ,यह हमारा हक है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Abhishek Sonwal Abhishek Sonwal Is A Journalist And Co-Editor Of Mission Ki Awaaz.