बाल पाठशाला में मनाया मां सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन एवं वार्षिकोत्सव

Jul 15, 2023 - 11:05
Jul 19, 2023 - 19:24
 0
बाल पाठशाला में मनाया मां सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन एवं वार्षिकोत्सव

छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दीं

भरतपुर: मां सावित्री बाई फूले की जयंती के उपलक्ष में मिशन फॉर द हेल्प एवं मां सावित्रीबाई फुले बाल पाठशाला विजय नगर, निकट हीरादास भरतपुर में मां सावित्री बाई फूले का जन्मदिन एवं वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा एडीएफ एवं अध्यक्षता नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने की।मुख्य वक्ता के रूप में एमएसजे कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य निरीक्षक इंद्राज मरोडिया, मनाववादी विचार मंच से सुबोध चंसोरिया,अखिल राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल अलवर, लोहागढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार उमेश लवानिया,पत्रकार श्यामसुंदर वर्मन,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह सागर, मंचासीन रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत तथागत बुद्ध माता सावित्रीबाई फुले एवं भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प माला एवं कैंडल जलाकर की गई।कार्यक्रम में पधारे सर्व समाज सभी लोगों ने सामाजिक परिवर्तन की महानायिका एवं महिला एवं कमजोर वर्गों में शिक्षा की अलख जगाने वाली, आधुनिक भारत की प्रथम महिला शिक्षिका मां सावित्री बाई फूले के योगदान को उल्लेखित किया एवं महिलाओं,कमज़ोर एवं वंचित वर्गो की शिक्षा, समाजिक,आर्थिक स्थिति पर किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की वक्ताओं ने अपने संबोधन में आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा के अभाव में व्यक्ति का विकास संभव नहीं है शिक्षा के माध्यम से ही या महापुरुषों के आदर्श मानकर हम लोग मंचासीन हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने कहा की पेरेंट्स को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार, अनुशासन एवं अच्छी शिक्षा देने चाहिए। बच्चों में संस्कारी शिक्षा, अनुशासन के बिना ही चोरी,लूटपाट गलत कार्य मैं फंसकर उनका जीवन बर्बाद हो जाता है अतः तथागत बुद्ध एवं बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके आदर्शों पर चलकर, अंधविश्वास और पाखंड से दूर हटकर अच्छे संस्कार अनुशासन से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने मां बाप, समाज का नाम रोशन कर सकते हैं और अपने जीवन का विकास संभव है।हमें जो कुछ भी मिला है हमारे महापुरुषों के द्वारा ही मिला है और किसी ने कुछ नहीं दिया।

मुख्य प्रवक्ता प्रो. अरविंद वर्मा ने कहा कि हम रामायण गीता का पठन कर रहे हैं जैसे हमें पता लगेगा कि उनके अंदर क्या भेदभाव है क्या नहीं है। हम कुछ नहीं कह सकते। पर सबसे बड़ी ईश्वरीय शक्ति तो मुझे इन छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालकों बालिकाओं मैं नजर आती है। बड़े होने पर धर्म और जाति एवं नफरत के जाल में फंस जाते हैं इसलिए समाज के सभी संगठनों जिम्मेदार लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि छोटे छोटे बच्चों गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए और उनका आर्थिक सम्बल देकर इनके उत्थान के लिए कार्य करना ही सबसे बड़ी खुशी होती है।

चीफ इंस्पेक्टर पुलिस इंद्राज मरोडिया ने कहा कि पहले मासिक वेतन कब मिलता था अब मासिक वेतन बहुत ज्यादा मिलता है लोगों को शराब और नशे की लत लग गई है अब जिम्मेदार लोगों को शराब,नशा छोड़ कर कमजोर वर्गों के लिए मदद करने की समाज के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों से अपील की।
नगर निगम भरतपुर से महापौर अभिजीत कुमार ने कहा कि जैसा बोएंगे वैसा ही काटोगे इसलिए पांच साल तक के बच्चों में आप अच्छे संस्कार दो मां बाप से ही सबसे पहले बच्चे संस्कार लेते हैं अगर आप नशाखोरी करेगे तो बच्चा नशा खोरी करेगा ।

बाल पाठशाला में छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी कला एवं संस्कृति व देश भक्ति गानो की प्रस्तुतियां देकर सभी को भावविभोर कर दिया प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया आयोजक कमेटी में शामिल मां सावित्री बाई फूले बाल पाठशाला के संरक्षक प्रेम सिंह अंबेश एवं अध्यक्ष वीरपाल सिंह संस्था संचालक दिगंबर सिंह तेज सिंह का अपूरणीय योगदान रहा एवं कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का आभार जताया ब्लड मोबाइल टीम कमेटी के अध्यक्ष एवं छात्र संघ के कार्यकारी सदस्य डीएस हथेनी एवं मोनू होडलिया एवं आनंद नगर भरपुर में स्थित दूसरी बाल पाठशाला के संचालक टिंकू सिंह के कार्यों की सराहना की गई। उनकी टीम को जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के संचालक पुष्पेंद्र कर्दम ने कविताओं से अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में काफी संख्या में गरीब एवं कमजोर वर्गों के छात्र-छात्राओं एवं उनके मां-बाप सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे भरतपुर क्षेत्र के कई मीडिया कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अच्छी भूमिका निभाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.