Ram Mandir Ayodhya : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में लोक विख्यात गायिका द्वय रंजनी - गायत्री द्वारा मंत्रों, सुमधुर भजनों एवं शास्त्रीय संगीत की उत्कृष्ट कला की प्रस्तुति प्रभु के चरणों में समर्पित की गई
Ayodhya ( Uttarpradesh ) : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में संचालित राग महोत्सव में आज लोक विख्यात गायिका द्वय रंजनी - गायत्री द्वारा मंत्रों, सुमधुर भजनों एवं शास्त्रीय संगीत की उत्कृष्ट कला की प्रस्तुति प्रभु के चरणों में समर्पित की गई।
आज की श्री राम-राग सेवा में विभिन्न भारतीय भाषाओं एवं संगीत कलाओं की प्रस्तुतियों में कर्नाटक में भक्ति आंदोलन के संगीत विद्वान पुरंदर दास जी की 'जय जय जानकी कांता', तमिलनाडु के भक्तिमार्ग के कवि त्यागराज की रचना 'बंतु रीति', महाकवि तुलसीदास जी की 'श्री रामचंद्र कृपालु भजमन', श्री राम रक्षा स्त्रोत एवं 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' जैसे गीत और भजनों की श्रंखला मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चरणों में प्रस्तुत की गई।
What's Your Reaction?