पुष्पेन्द्र गारुवाल ने विधायक अनीता जाटव के साथ वृक्षारोपण किया

Karauli News : करौली जिले की विधानसभा हिंडौन सिटी विधायक अनीता जाटव और ग्रीनमैन पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने मिलकर हरियाली अमावस्या के अवसर पर हिंडौन महवा रोड गंम्भीर नदी महू पुल के पास वृक्षारोपण किया और विभिन्न प्रकार के छायादार, फूलदार,फलदार पौधे लगाए।
ग्रीनमैन पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने कहा कि प्रकृति के इस पावन पर्व पर पर्यावरण की समृद्धि, हरियाली और सुख-शांति की कामना करते हैं। आइए, इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें और आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य दें।
“हरियाली है जीवन की पहचान,
संवारे इसे सब मिलकर हर एक इंसान।”
What's Your Reaction?






