करौली - सपोटरा तहसील कार्यालय में 24 में से 15 कार्मिक पाए गए अनुपस्थित
सपोटरा तहसील कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी के औचक निरीक्षण में 24 में से 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी।

सपोटरा (करौली) — उपखण्ड अधिकारी सपोटरा द्वारा सोमवार सुबह 10:25 बजे तहसील कार्यालय सपोटरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। तहसील कार्यालय में कुल 24 कार्मिक कार्यरत हैं, जिनमें से केवल 9 कार्मिक ही उपस्थित पाए गए, जबकि शेष 15 कार्मिक कार्यालय से अनुपस्थित थे और उनके हस्ताक्षर भी उपस्थिति रजिस्टर में अंकित नहीं थे।
अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों में तहसीलदार दिलीप कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार मिथलेश कुमार शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कप्तान सिंह, AAO कुलदीप सिंह, TRA अजय कुमार मीना, सूचना सहायक हरिकेश सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सहायक धर्मेंद्र पाल व ऋषिकेश मीना, कनिष्ठ सहायक जीतेश कुमार मीना, सहायक कर्मचारी अज़हर खाँ व सितारा सैन, वाहन चालक लाखन सिंह, गार्ड नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी, अति प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार बंशल तथा पटवारी ललित कुमार बंशल शामिल हैं।
उपखण्ड अधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?






