भरतपुर में भीषण सड़क हादसा: सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, कई यात्री घायल

भरतपुर में सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, चीख-पुकार के बीच कई घायल। हादसे की जांच में जुटी पुलिस। जानिए पूरी खबर

Jun 20, 2025 - 10:04
 0
भरतपुर में भीषण सड़क हादसा: सवारियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, कई यात्री घायल

भरतपुर – राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना डेराह मोड़ से कुछ पहले, बिनाहुआ गांव के पास हुई, जहां बस भरतपुर से डेहरा मोड़ की ओर जा रही थी।

हादसे का कारण: ओवरटेक करते वक्त बिगड़ा संतुलन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बस चालक एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, जिससे संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो गया।

चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल -

बस खाई में गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।

कई घायल, अस्पताल में भर्ती - 

इस हादसे में कई यात्रियों को गंभीर और मामूली चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस जांच में जुटी -

फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई या फिर बस में कोई तकनीकी खराबी थी। पुलिस ने चालक और कंडक्टर से पूछताछ शुरू कर दी है और बस को मौके से हटवाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in