नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर को रिलीज
नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला की फिल्म 'एक चतुर नार' 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का मोशन पोस्टर जारी, जिसमें दोनों के रहस्यमयी किरदारों का पहला लुक सामने आया।

अभिनेता नील नितिन मुकेश अपनी आगामी फिल्म 'एक चतुर नार' के लिए तैयार हैं, जो 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, और इसमें दिव्या खोसला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इस फिल्म का मोशन पोस्टर हाल ही में जारी किया गया, जिसमें नील और दिव्या के किरदारों का पहला लुक सामने आया है। नील ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "समझने में वक्त लगेगा...पर जब समझ जाओगे तो देर हो चुकी होगी। एकचतुरनार होसियारी सुरु 12 सितंबर से सिनेमाघरों में।"
पोस्टर में दिव्या खोसला एक गृहिणी के रूप में दिख रही हैं, जो सब्जियां काटते हुए रहस्यमयी रूप में नजर आ रही हैं। वहीं, नील नितिन मुकेश औपचारिक सूट पहने और शरारती मुस्कान के साथ बंदूक थामे हुए दिखाई दे रहे हैं।
निर्माताओं ने इस फिल्म को आशीष वाघ और जीशान अहमद के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म दर्शकों को एक दिलचस्प और रहस्यमयी कहानी पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें नील और दिव्या के किरदारों का सस्पेंस से भरा सफर देखने को मिलेगा।
What's Your Reaction?






