भरतपुर धौलपुर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई आयोजित

झुंझुनू जिले के झबरमल विश्वविद्यालय में 2 से 5 नवंबर को प्रतियोगी लेंगे भाग

Oct 26, 2023 - 16:46
Oct 26, 2023 - 17:02
 0
भरतपुर धौलपुर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई आयोजित

भरतपुर: टैक्नोलॉजी पार्क स्थित श्री हरिदत्त डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन निदेशक डा. आलोक शर्मा की अध्यक्षता एवं योगेन्द्र खण्डेलवाल, एस वी लवानियां, रजत आर्य सन्तोष सिंह फौजदार सरसैना, हरिओम सिनसिनवार, भज्जू सोलंकी के आतिथ्य में किया गया, जिसमें भरतपुर धौलपुर के महाविद्यालयों के प्रतियोगियों ने भाग लिया।

टैक्नोलॉजी पार्क के निदेशक डा.आलोक शर्मा ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भरतपुर- धौलपुर के महाविद्यालयों के पुरूष व महिला प्रतियोगियों ने विभिन्न बजन वर्ग में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता से पूर्व खिलाडियों को कूपर टेस्ट के अर्न्तगत 1600 मीटर की दौड करवाई गई। प्रतियोगिताओं में एकल महिला में 46 किलो, 49 किलो, 53 किलो व 67 किलो में क्रमशः रूचि डागुर, हिना शर्मा, सन्जू यादव, सभ्यता शर्मा ने एकल पुरुष वर्ग में 54 किलो, 58 किलो, 63 किलो, 68 किलो, 74 किलो व 80 किलोग्राम में क्रमशः अमन प्रकाश, हर्ष डागुर, ललित कुमार, भानू प्रताप बैंसला, हरिओम कुन्तल व वीर प्रताप सिंह ने अखिल भारतीय विश्व विद्यालय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए योग्यता हासिल की एवं समूह वर्ग महिला वर्ग में सभ्यता शर्मा, रूचि डागुर व हिना शर्मा तथा पुरूष वर्गम में डिम्लप, गौरव शर्मा व शान्तनु कुमार ने योग्यता प्राप्त की ।

ताईक्वांडो प्रतियोगिता के खेल संयोजक औंकार पंचोली, टाइगर क्लब के इंजी. पीयूष टाईगर, प्रतियोगिता में बृज यूनिवर्सिटी के पर्यवेक्षक रितिक ओझा, निर्णायक मण्डल में भानू प्रताप सिंह, सुमित कुमार, विजीत पाल सिंह, रितु कुमारी रहे। उल्लेखनीय है कि 2 से 5 नवम्बर को झुझुनू स्थित झवरमल विश्वविद्यालय, झुझुनू में अन्तर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में उक्त योग्यता प्राप्त खिलाडी भाग लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.