किरोड़ी लाल मीणा बोले - 'मसाला तो इनके पास है, मेरे पास सिर्फ कागज'

किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर मसाला कॉन्क्लेव में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'मसाला उनके पास, मेरे पास कागज।' जानें उनके आपदा मंत्री वाले बयान की पूरी कहानी।

Sep 9, 2025 - 14:45
 0
किरोड़ी लाल मीणा बोले - 'मसाला तो इनके पास है, मेरे पास सिर्फ कागज'
Rajasthan Masala Conclave Jaipur

Rajasthan News : जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित मसाला कॉन्क्लेव में राजस्थान के कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने चिर-परिचित हल्के-फुल्के अंदाज में मंच पर छा गए। जैसे ही वह मंच पर पहुंचे, उन्होंने हंसते हुए कहा, "मेरे पास तो मसाला है ही नहीं, सारा मसाला तो इनके पास है!" मीणा ने तंज कसते हुए कहा कि उनके पास 80 प्रतिशत कागजात कृषि विपणन बोर्ड से आते हैं, और अब वह इन कागजों को सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज देते हैं। 

उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "आप लोग मुझे कागज भेजते हैं, लेकिन ये ध्यान रखें कि कृषि विपणन का सारा मसाला उनके पास है, मेरे पास तो सिर्फ कागज हैं।" इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल भी हंस पड़े और सभागार में ठहाके गूंज उठे। 

मीणा ने गंभीरता से यह भी कहा कि कृषि विपणन से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए वह, कृषि विभाग, विपणन बोर्ड और मुख्यमंत्री सभी कटिबद्ध हैं। हालांकि, किरोड़ी अपने मजाकिया बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। 

पिछले दिनों उन्होंने खुद को 'आपदा मंत्री' कहकर सुर्खियां बटोरी थीं। मीणा ने तब कहा था, "जहां बाढ़ आए, मकान गिरे, बिजली गिरे, यानी जहां भी आफत हो, मुझे वहां जाना पड़ता है। ये मेरा संयोग है कि वसुंधरा राजे के समय भी मैं आपदा मंत्री था, और 22 साल बाद अब भजनलाल जी ने फिर से मुझे आपदा मंत्री बना दिया।" 

किरोड़ी के इस मजाकिया और बेबाक अंदाज ने एक बार फिर सभागार में मौजूद लोगों का ध्यान खींचा और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )