नेपाल : प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा, राजधानी में हालात बेकाबू, जानें पूरी खबर

नेपाल में हिंसा के बीच पीएम ओली ने इस्तीफा दिया, काठमांडू में हालात बेकाबू, 22 लोगों की मौत। पूर्व पीएम की पत्नी की मौत, संसद भवन में आगजनी, देश में बेकाबू हालात।

Sep 9, 2025 - 19:06
Sep 9, 2025 - 19:25
 0
नेपाल : प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा, राजधानी में हालात बेकाबू, जानें पूरी खबर
प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा, राजधानी में हालात बेकाबू

Nepal : नेपाल इस वक्त गंभीर राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में लगातार बढ़ रही हिंसा के बीच इस्तीफा दे दिया है। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें राजधानी काठमांडू से एक सुरक्षित स्थान पर ले गया।

इसी बीच अफवाहें उड़ीं कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है, लेकिन यह खबर गलत साबित हुई। राष्ट्रपति ने इस्तीफे की जगह प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण संवाद की अपील की है।

राजधानी काठमांडू और इसके आसपास के इलाकों में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। सुरक्षा बल हालात को नियंत्रित करने में असफल दिख रहे हैं। देशभर में जारी हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक घायल हुए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के आवास को आग के हवाले कर दिया, जिसमें उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें कीर्तिपुर स्थित बर्न अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन और कई वरिष्ठ नेताओं के निजी आवासों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की। विदेश मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू राणा देउबा पर भी भीड़ ने हमला कर दिया।

स्थिति और बिगड़ती गई जब प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों से हथियार लूट लिए और कांतिपुर मीडिया समूह के दफ्तर में आग लगा दी।

सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों का एक नया एजेंडा सामने आ रहा है — वे काठमांडू के मौजूदा मेयर बालेन शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

( Photo - बालेन शाह )

नेपाल में मौजूदा हालात असाधारण और अत्यंत चिंताजनक हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर नज़र बनाए हुए है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस हस्तक्षेप नहीं हुआ है।

प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे बालेन शाह - 

काठमांडू के मेयर, GEN -Z के बीच बेहद लोकप्रिय बालेंद्र शाह उर्फ बालेन आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे थे , जहाँ उन्होंने शांति की अपील की

बालेन को राष्ट्रीय नेता बनाये जाने की भरपूर माँग हो रही है , बाक़ी दलों से जनता निराश है ,सोशल मीडिया बालेन की तारीफ़ से पटा पड़ा है , बालेन नई उम्मीद के रूप में देखे जा रहें हैं !!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )