राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2025: 13 व 14 सितंबर को होगी परीक्षा, 11 सितंबर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2025 की परीक्षा 13 और 14 सितंबर को होगी। एडमिट कार्ड 11 सितंबर से SSO ID से डाउनलोड करें। जानें महत्वपूर्ण निर्देश।

Sep 8, 2025 - 21:03
 0
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2025: 13 व 14 सितंबर को होगी परीक्षा, 11 सितंबर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Rajasthan Police Constable Exam 2025

Rajasthan Police Constable Exam 2025 : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा 13 सितंबर को दूसरी पारी में तथा 14 सितंबर को दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा से पहले जरूरी जानकारी:

अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी 9 सितंबर से अपने परीक्षा केंद्र, जिला और पारी की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं, ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) अभ्यर्थी 11 सितंबर 2025 से अपनी SSO ID के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि कांस्टेबल बैंड के पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए उनके एडमिट कार्ड अपलोड नहीं किए जाएंगे।

परीक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश:

  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • प्रवेश पत्र के साथ हाल ही का रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो और एक वैध फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) अनिवार्य रूप से लाना होगा।
  • ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा (जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी) ।
  • परीक्षा में नीली या काली स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन ही साथ लाना है।
  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, बैग या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु परीक्षा केंद्र में लाना सख्त मना है।

सहायता हेतु संपर्क करें:

यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो अभ्यर्थी निम्नलिखित माध्यमों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं:

  • राजकॉम हेल्पलाइन: 7340557555 / 9352323625
  • विभागीय संपर्क नंबर: 0141-2821597
  • ईमेल: [igrecraj@gmail.com](mailto:igrecraj@gmail.com)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )