झालावाड़: हजारों किसान सड़कों पर उतरे, सरकार को दिया अल्टीमेटम
झालावाड़ में हजारों किसान 'किसान शक्ति संगम' में जुटे, MSP की कानूनी गारंटी, 100% मुआवजा और बिजली रियायतों सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम।

झालावाड़, राजस्थान – भारतीय किसान संघ के बैनर तले सोमवार को झालावाड़ में 'किसान शक्ति संगम' का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान माधोपुर पुलिया और खंडिया से मिनी सचिवालय तक जुलूस की शक्ल में पहुंचे और सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।
किसानों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, प्राकृतिक आपदा में 100% मुआवजा, बिजली रियायतें और मनरेगा से किसानों को जोड़ने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ खुले आसमान के नीचे डटे हुए हैं। रात में भजन-कीर्तन, लोकगीतों और नारेबाजी के जरिए वे अपनी एकजुटता और संघर्ष का परिचय दे रहे हैं। आंदोलन में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी देखी जा रही है।
किसान संघ प्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान कहा कि आंदोलन को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही और आंदोलन को नजरअंदाज कर रही है, जिसे लेकर किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है, उनकी मांगों को सुनने के लिए प्रदेश सरकार अपने किसी प्रतिनिधि को धरना स्थल पर भेजे, अन्यथा किसान धरना स्थल से उठने वाले नहीं है ।
What's Your Reaction?






