बांदीकुई उपजिला अस्पताल का निरीक्षण, चिकित्सा निदेशक ने दिए सुधार के निर्देश

जयपुर जोन के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. यदुनाथ सिंह नाथावत ने सोमवार को बांदीकुई उपजिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उपचार की गुणवत्ता की जानकारी ली और अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ईएनटी विभाग में उपकरणों की कमी:
निरीक्षण के दौरान ईएनटी (कान, नाक, गला) विभाग में आवश्यक उपकरणों की कमी पाई गई, जिस पर डॉ. नाथावत ने असंतोष व्यक्त करते हुए पीएमओ को एमआरएस फंड से उपकरणों की तत्काल खरीद के निर्देश दिए।
गर्मी से बचाव की व्यवस्थाएं:
गर्मी और लू से प्रभावित मरीजों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड का भी संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण किया। उन्होंने एसी और कूलर की कार्यप्रणाली की जांच की और उन्हें सुचारु रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए।
स्वच्छता और व्यवस्थाओं पर जोर:
डॉ. नाथावत ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखी जाएं। वार्डों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, बेडशीट्स को नियमित बदला जाए और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इस निरीक्षण के दौरान डॉ. पवन जारवाल, डॉ. एसके सोनी सहित अन्य चिकित्सक और अस्पताल प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






