जगर नदी में किशोर की डूबने से मौत, 90 मिनट में सिविल डिफेंस की टीम ने किया रेस्क्यू
हिण्डौन सिटी। क्षेत्र के मुकंदपुरा में जगर नदी में रविवार को एक किशोर के डूबने की सूचना मिली घटना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू चलाकर लापता किशोर की तलाश शुरू की 90 मिनट चले रेस्क्यू के बाद बच्चों को बाहर निकाल सिविल डिफेंस इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया पुलिस प्रशासन द्वारा हिंडौन राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया मृत व्यक्ति का नाम मुकंदपुरा निवासी इशांत जाट(16) पुत्र कृष्णा जाट है। घटना करीब 1.30 बजे की है। जिसकी सूचना पर सदर थाना के एएसआई गोटेलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है।सिविल डिफेंस इंचार्ज प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सिविल डिफेंस टीम के सदस्य जयदेव, फरमान, राम अवतार अखलाक,ललित,
,जलसिंह,बालकृष्न,लोकेंद्र ,पुष्पेंद्र सैनी, राधेश्याम ,ऋषि ,तरुण दुबे शामिल है
What's Your Reaction?