Rajasthan News : जोधपुर में पत्नी ने पति की सरेआम पिटाई की, विवाद की वजह बनी साली
जोधपुर में एक पत्नी ने पति की सरेआम पिटाई कर दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विवाद की वजह पति का अपनी साली के साथ देखना था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया।

जोधपुर न्यूज : जोधपुर के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में मंगलवार को एक हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया, जब एक पत्नी ने अपने पति की सरेआम पिटाई कर दी। पति-पत्नी के बीच एक घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने अपने पति को गुस्से में आकर खुलेआम थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। यह घटना मौके पर खड़े लोगों के लिए चौंकाने वाली थी, और आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
जोधपुर के कलेक्टर परिसर में पत्नी ने कर दी पति की पिटाई । पति साली के साथ घूम रहा था सूचना के बाद पत्नी पहुंची मौके पर । जमकर बीच सड़क पर कर दी पत्नी ने पति की पिटाई । साली के साथ प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है मामला ।#jodhpur #news #dixitparihar @CP_Jodhpur pic.twitter.com/RfwJRVFsIm — Dixit Parihar (@dixitparihar) July 22, 2025
पुलिस को सूचना मिलते ही उदय मंदीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर शांतिभंग का मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां उन्हें 50-50 हजार रुपये के जमानती मुचलके और छह महीने तक पाबंद करने की शर्त पर रिहा कर दिया।
घटनाक्रम के अनुसार, पत्नी का गुस्सा इसलिए भड़क गया क्योंकि उसने अपने पति को अपनी साली के साथ देखा था, जिसके बाद वह सरेआम इस विवाद को निपटाने के लिए उग्र हो गई।
यह घटना जोधपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?






