राज किसान गिरदावरी ऐप से अपनी फसल की करें खुद ही गिरदावरी, अब पटवारी पर निर्भर नहीं

करौली, राजस्थान न्यूज । प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख एवं उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीणा ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे के अंतर्गत फसल खरीफ सम्वत 2082 की गिरदावरी 1 अगस्त से प्रारम्भ हो चुकी है जो 15 अक्टूबर 2025 तक की जावेगी। उन्होंने बताया कि अब किसान स्वयं राज किसान गिरदावरी ऐप के माध्यम से अपनी फसल की गिरदावरी कर सकता है। राज किसान गिरदावरी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जनाधार के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह मोबाईल ऐप किसानों को अपने खेत, खसरे में बोई गई फसल की जानकारी ऑनलाईन दर्ज करने की सुविधा देता है। साथ ही किसान द्वारा स्वयं गिरदावरी किये जाने से कई लाभ है, किसान को गिरदावरी के लिए पटवारी पर निर्भर नहीं रहना पडेगा, सही और भरोसेमंद डेटा दर्ज हो सकेगा, फसल बीमा, एमएसपी और बैंक लोन जैसी योजनाओं में सही जानकारी का उपयोग हो सकेगा। खेत और फसल की पूरी जानकारी किसान के हाथ में रहेगी। कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने, बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण लेने, फसल बीमा का क्लेम लेने में आसानी रहेगी।
What's Your Reaction?






