कोशिथल में ठेकेदार और मजदूरों पर हमला, मारपीट व जान से मारने की धमकी, दो नामजद आरोपियों पर FIR दर्ज

भीलवाड़ा: कोशिथल गांव में तारबंदी के कार्य के दौरान दो युवकों ने ठेकेदार और उसके मजदूरों पर हमला कर दिया। लकड़ी के डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले दोनों हमलावरों के खिलाफ रायपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, कोशिथल निवासी विक्रम सिंह पुत्र दशरथ सिंह (50 वर्ष) पेशे से खेतों की तारबंदी का कार्य करते हैं। 20 मई सोमवार सुबह लगभग 10 बजे वे अपने मजदूरों के साथ कोशिथल स्थित ललित शाह की कृषि भूमि पर तारबंदी का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान मनोहर सिंह और बलवंत सिंह, दोनों निवासी कोशिथल, हाथों में लकड़ी के डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और विक्रम सिंह के साथ गाली-गलौच करने लगे। प्रार्थी के अनुसार, जब उन्होंने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो दोनों ने मजदूर जमनालाल गाडरी और निर्भयसिंह पर डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर विक्रम सिंह को भी धक्का देकर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने कहा, "अब तू हमारे हाथ से नहीं बचेगा।"
विक्रम सिंह का आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और अवैध वसूली के लिए पहले भी उन्हें परेशान कर चुके हैं। पैसे नहीं देने पर इस हमले को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने स्वयं की जान व माल को खतरा बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता धारा 115(2) (हत्या का प्रयास) व 126(2) (गंभीर मारपीट व धमकी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच मुख्य आरक्षी भवानी सिंह को सौंपी गई है।
What's Your Reaction?






