प्रेमी से नही मिल पाती थी तो कर दी साढ़े तीन साल की बच्ची की हत्या, ट्रॉली बैग में बच्ची की लाश मिली
एक कलयुगी मां ने अपनी साढ़े 3 साल की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि उसके घर से निकलने पर बेटी लिपटकर रोती थी।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कलयुगी मां ने अपनी साढ़े 3 साल की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए मार दिया , क्योंकि उसके घर से निकलने पर बेटी लिपटकर रोती थी । मामला मिठनपुरा के रामबाग के एफसीआई गोदाम के पीछे वाले मोहल्ले का है । मां ने बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की, फिर शव को ट्रॉली बैग में फेंककर फरार हो गई।
आरोपी मां के एक युवक से अवैध संबंध भी थे। हत्या के बाद वो अपने प्रेमी के पास चली गई। पुलिस ने रविवार रात करीब डेढ़ बजे आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है ।
शनिवार को बच्ची मिष्टी कुमारी की लाश उसके घर के पास एक ट्रॉली बैग में मिली थी। उसकी मां काजल कुमारी शुक्रवार दोपहर से फरार थी। पुलिस ने आरोपी काजल कुमार को रामपुरहरि में उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया। बेटी के कारण वह अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा पा रही थी, इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर दी।
What's Your Reaction?