गाजियाबाद में पेशाब से नौकरानी बनाती थी खाना, कैमरे में करतूत हुई कैद तो पता चला

Ghaziabad News: जो तस्वीर में मुंह बांधे खड़ी है इस महिला का नाम रीना है, यह महिला ग़ाज़ियाबाद की एक कॉलोनी में एक घर में खाना बनाने का काम करती थी, रीना जिस परिवार के यहां खाना बनाती थी ।

Oct 17, 2024 - 06:56
Oct 17, 2024 - 07:05
 0
गाजियाबाद में पेशाब से नौकरानी बनाती थी खाना, कैमरे में करतूत हुई कैद तो पता चला
फोटो: पुलिस हिरासत में नौकरानी रीना

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में एक घरेलू सहायिका की करतूत ने सभी को हैरान कर दिया है। इस पर क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह आटा गूंथने के लिए पानी की जगह मूत्र का इस्तेमाल करती थी। इस मामले को लेकर जब महिला ने पुलिस ने मामला दर्ज करवाया तो इस पर कार्रवाई करते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने ने आरोपी घरेलू सहायिका को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान रीना के तौर पर हुई है। रीना पिछले 8 साल से उनके घर में काम कर रही थी, लेकिन हाल ही में, 14 अक्टूबर को, जब महिला ने घर में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी, तो वह दंग रह गईं । रिकॉर्डिंग में दिखा कि रीना रसोई में एक बर्तन में मूत्र कर रही थी और उसी मूत्र से रोटियां गूंथकर बना रही थी ।

पूछताछ में रीना ने बताया कि उसके मालिक उसके काम पर नजर रखते थे और छोटी-छोटी गलती पर सबके सामने खरी-खोटी सुनाते थे, जिसका उसे बुरा लगता था। इस बात से नाराज होकर उसने ऐसा करना शुरू कर दिया।

रीना जिस परिवार के लिए खाना बनाती थी उन सबको पेट और लीवर में परेशानी होने लगी तो उनका शक रीना पर गया , उन्होंने रसोई में मोबाइल का कैमरा खोलकर रख दिया जिसके बाद कैमरे में यह दृश्य कैद हो गया ।

वेव सिटी की ACP लिपि नगायच ने बताया, "14 अक्टूबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में एक आवेदिका द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें उनके फ्लैट में काम करने वाली रीना नामक महिला द्वारा आटे में पेशाब मिलाकर आटा गूंथने का प्रकरण सामने आया। थाने में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया...उसे 15 अक्टूबर को जीएच-7 सोसायटी से गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz