WTC फाइनल 2025: ऑस्ट्रेलिया की 218 रन की बढ़त, पैट कमिंस के 300 विकेट पूरे

Jun 13, 2025 - 09:05
Jul 5, 2025 - 23:25
 0
WTC फाइनल 2025: ऑस्ट्रेलिया की 218 रन की बढ़त, पैट कमिंस के 300 विकेट पूरे

लंदन, लॉर्ड्स। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका पर 218 रन की मजबूत बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली थी।

इस दिन का मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्होंने न सिर्फ 300 टेस्ट विकेट पूरे किए, बल्कि साउथ अफ्रीका के आखिरी 5 विकेट महज 13 रन में गिरा दिए।

दूसरे दिन के अहम मोमेंट्स:

1. लाबुशेन का शानदार डाइविंग कैच

टेम्बा बावुमा जब 36 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्होंने कमिंस की गेंद पर कवर ड्राइव खेला। शॉर्ट कवर पर खड़े मार्नस लाबुशेन ने दाईं ओर डाइव लगाकर एक हैरतअंगेज़ कैच लपका, जिससे बावुमा और बेडिंघम की 64 रन की साझेदारी टूटी।

2. DRS से मिला विकेट

काइल वेरियन को LBW आउट करने के लिए पैट कमिंस ने अपील की, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। कमिंस ने रिव्यू लिया, जिसमें साफ दिखा कि गेंद स्टंप पर लग रही थी। फैसला बदला और वेरियन 13 रन पर आउट हो गए।

3. कमिंस का कॉट एंड बोल्ड कमाल

52वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसन को कमिंस ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच पकड़कर बिना खाता खोले आउट किया। इससे पहले उसी ओवर में वेरियन को बोल्ड किया गया।

4. कमिंस के 300 टेस्ट विकेट

68 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में कमिंस ने 300 विकेट पूरे कर लिए। उनके नाम 14 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

5. साउथ अफ्रीका की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी

125/5 से टीम सिर्फ 138 रन तक ही पहुंच सकी। आखिरी 5 विकेट सिर्फ 13 रन में गिरे।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति:

  • स्कोर: 144/8

  • बल्लेबाज़: मिचेल स्टार्क 16*, नाथन लायन 1*

  • साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़: रबाडा और एनगिडी ने 3-3 विकेट लिए।


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Riyad Hossain Riyad Hossain With over 05 years of experience in the field of journalism, Riyad Hossain heads the editorial operations of Mission Ki Awaaz as a Blogger. Lives from Bangladesh