श्री सरस्वती विद्या मंदिर, दासपां में भामाशाहों द्वारा RO और प्रोजेक्टर भेंट — सेन जी महाराज की भी मनाई गई जयंती

भीनमाल: श्री सरस्वती विद्या मंदिर, दासपां में आज एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भामाशाहों द्वारा विद्यालय के विकास हेतु महत्वपूर्ण साधनों की भेंट दी गई।
भामाशाह श्री लेखराज जी एवं कमलेश कुमार जी (सुपुत्र श्री कानाराम जी) तथा श्री देवाराम जी (सुपुत्र स्व. श्री कृष्णलाल जी) द्वारा बच्चों के लिए मीठे व शुद्ध पानी हेतु आर.ओ. (RO) सिस्टम भेंट किया गया। वहीं भामाशाह श्री धनराज जी (सुपुत्र रोमजी जी) द्वारा आधुनिक शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु प्रोजेक्टर प्रदान किया गया।
RO एवं प्रोजेक्टर का उद्घाटन श्री लेखराज जी, श्री देवाराम जी, रा.उ.मा.वि. दासपां के व्याख्याता श्री हसचंद जी देवासी, श्री दिनेश कुमार जी एवं श्री धनराज जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान भंवर सिंह जी ने सभी भामाशाहों का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की गरिमा मंत्रोच्चारण के साथ और अधिक बढ़ गई जब विद्यालय के अध्यापक श्री दीक्षित कुमार ओझा द्वारा धार्मिक विधि से उद्घाटन संपन्न कराया गया। विद्यालय व्यवस्थापक श्री गजेंद्र सिंह चंपावत ने सभी भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी भेंट से बच्चों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।
मंच संचालन का दायित्व श्री आकाश कुमार जैन एवं अखेसिंह ने सफलता पूर्वक निभाया। कार्यक्रम के अंतर्गत सेन जी महाराज की जयंती भी श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
What's Your Reaction?






