Bharatpur: गांव करीली निवासी दिनेश जाटव हुए भारतीय नौसेना से सेवा निवृत

Feb 5, 2024 - 09:19
Feb 5, 2024 - 09:26
 0
Bharatpur: गांव करीली निवासी दिनेश जाटव हुए भारतीय नौसेना से सेवा निवृत

Bharatpur : संभाग मुख्यालय के उपखण्ड नदबई के गांवों करीली निवासी दिनेश चंद भारतीय नौसेना एयर बेस दिल्ली से 31जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त हुऐ जैसे ही अपने पैतृक गांव आए सबसे पहले बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर नमन किया।

फिर बैंड बाजा के साथ खुशी से झूम उठे सभी लोग पूरे गांव में सर्व समाजों द्वारा जगह जगह चांदी के मुकुट,माला, साफा महापुरुषों की तस्वीर,पुस्तक,भारतीय संबिधान की प्रति भेंट कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया दिनेश चंद ने बताया कि मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी देश की सेवा करने और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देने की जिम्मेदारी मिली थी यही सबसे बड़ी खुशी है एवं मेरी मां,पिता गुरुजनों एवं मेरे आदर्श भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के आशीर्वाद से मुझे देश, समाज और परिवार की तरक्की एवं सेवा करने का जिम्मेदारी और मौका मिला में हमेशा इनका ऋणी हूं और मेरे सेवानिवृत्ति समारोह में दूर दराज से आए सभी महिला पुरुषों मित्रगण,जन प्रतिनिधि,कर्मचारियों ने मुझे जो मान सम्मान दिया सभी का आभारी हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Pintu Sonwal Pintu Sonwal A News Report Writer At Mission Ki Awaaz.