किन्नर के घर आयकर विभाग की छापेमारी, नकदी और सोना बरामद, क्या है मामला ?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किन्नर के घर से करोड़ों की संपत्ति मिलने का दावा। क्या है इस छापेमारी का सच? पढ़िए पूरी जानकारी।

Sep 19, 2025 - 19:36
Sep 19, 2025 - 19:41
 0
किन्नर के घर आयकर विभाग की छापेमारी, नकदी और सोना बरामद, क्या है मामला ?

Viral video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग ने एक किन्नर के घर पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान लाखों रुपये नकद, चांदी के बर्तन और करीब डेढ़ किलो सोना जब्त किया गया है। यह खबर सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं – आखिर एक किन्नर के पास इतनी भारी संपत्ति कहां से आई?

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ अधिकारी घर के भीतर मौजूद हैं और आसपास के लोगों की हलचल भी नजर आ रही है। इसी दौरान पीछे से एक किन्नर की आवाज सुनाई देती है, जो कहती हैं, "मेरे घर में कुछ अनजान लोग घुस आए हैं, और मेरे गिफ्ट में मिले पैसे और जेवर निकाल रहे हैं।" इस बयान के बाद से मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है।

किन्नर समाज और उनकी आय के स्रोत - 

किन्नर समाज के लोग अक्सर शादी, जन्म और अन्य शुभ अवसरों पर पारंपरिक तौर पर लोगों से "नेग" यानी उपहार के रूप में पैसे लेते हैं। यही उनकी प्रमुख आय का जरिया होता है। कई बार बड़े आयोजन या व्यापारियों के घरों में किन्नरों को बुलाया जाता है, जहां उन्हें काफी बड़ी रकम दी जाती है। ऐसे में यह पूरी तरह से मुमकिन है कि उनके पास नकद या आभूषण इकट्ठे हो जाएं।

हालांकि, आयकर विभाग की कार्रवाई का मकसद यह पता लगाना होता है कि कहीं ये धन अवैध स्रोतों से तो नहीं आया या टैक्स चोरी तो नहीं की गई।

क्या है वीडियो की सच्चाई?

फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुष्टि किसी आधिकारिक सरकारी बयान से नहीं हुई है। ना ही आयकर विभाग की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई विस्तृत जानकारी साझा की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )