करौली के 28 वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आज आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

करौली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने बताया कि 28वें जिला स्थापना दिवस समारोह को भव्य रूप में मनाने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को स्टेडियम सेे प्रातः 7 बजे रन फोर करौली रैली का आयोजित की जाएगी।
स्वच्छ करौली सुंदर करौली के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर साफ सफाई की जाएगी साथ ही विभिन्न कार्यालयों में पड़े हुए बेकार सामान, नकारा उपकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान जिले में हरियालो राजस्थान एवं जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत वृहद स्तर पर सभी विभागों द्वारा चयनित स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रातः 11 बजे से रक्तदान शिविर, सूचना केन्द्र मे पेंटिग व ड्राईंग प्रतियोगिता व सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही नगर परिषद द्वारा मुख्य चौराहों पर रोशनी एवं कलेक्ट्रेट भवन पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
What's Your Reaction?






