दौसा की बेटी मोनिका गुर्जर ने रचा इतिहास, राजस्थान जूनियर शूटिंग बॉल टीम की कप्तान बनीं
Dausa : पीचूपाड़ा कला की मोनिका गुर्जर ने पहली ही कोशिश में राजस्थान जूनियर शूटिंग बॉल टीम में बनाई जगह, बन सकती है कप्तान।
Dausa News Hindi : राजस्थान के दौसा जिले की छोटी-सी बस्ती पीचूपाड़ा कला की बेटी मोनिका गुर्जर ने ऐसा कमाल किया है, जिससे पूरा इलाका गर्व से सिर ऊँचा कर रहा है।
मोनिका ने अपनी पहली ही प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान शूटिंग बॉल संघ की जूनियर महिला टीम में जगह बना ली। चयनकर्ताओं ने उनके प्रदर्शन को देखकर तुरंत उन्हें टीम की कप्तान घोषित कर दिया ।
पहली प्रतियोगिता में दिखाया कमाल
30 अक्टूबर को सीकर के सांवलपुरा में हुए राजस्थान शूटिंग बॉल संघ के चयन शिविर में मोनिका ने अपनी तेज़ रफ्तार थ्रो और सटीक निशाने से सबको चकित कर दिया।
संघ के संयुक्त सचिव सुनील बैंसला ने बताया कि मोनिका का प्रदर्शन इतना शानदार था कि चयन टीम को निर्णय लेने में ज़रा भी समय नहीं लगा।
राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा मोनिका का जलवा
अब मोनिका राजस्थान की कप्तान के रूप में 44वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में उतरेंगी, जो 7 से 9 नवंबर तक गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान की पूरी महिला टीम आज जयपुर जंक्शन से रवाना हो चुकी है और पूरे राज्य की निगाहें मोनिका पर टिकी हैं।
साधारण परिवार से आई असाधारण खिलाड़ी
मोनिका का सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उनके पिता सुशील खटाणा प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि मां अंगूरी देवी गृहिणी हैं और बेटी की सबसे बड़ी प्रेरणा भी।
मोनिका इस समय हरियाणा के एक निजी कॉलेज से बीएसटीसी का पहला वर्ष कर रही हैं। उन्होंने सिकंदरा (दौसा) के एक निजी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पाई, वहीं से खेलों के प्रति उनका लगाव शुरू हुआ।
खेल जगत में उभरता नया सितारा
मोनिका के चयन की खबर से दौसा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने जमकर बधाई दी।
संघ के अधिकारी सुनील बैंसला ने कहा कि मोनिका जैसी प्रतिभाएं ही राजस्थान को Sports Excellence के नए मुकाम तक ले जाएंगी।
What's Your Reaction?