Dholpur: वाहन चालकों को फूल देकर की समझाइए, 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजन
Dholpur News : जिला कलेक्टर निधि बीटी और एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। चालकों को नशे में वाहन न चलाने और सीट बेल्ट के प्रयोग की सलाह दी गई।
Dholpur ( Rajasthan News ) : जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा जिला कलेक्टर निधि बीटी व जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस के सहयोग से समझाया अभियान चलाया गया।
15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत भारी वाहन चालकों व चार पहिया वाहन चालकों के मध्य समझाइए अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें यातायात नियमों संबंधित पंपलेट दी गई और उनसे यातायात नियमों के पालन करने का आग्रह किया गया। अभियान में स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग प्रदान कर रही हैं।
विभाग द्वारा गुलाब बाग चौराहा व वॉटर बॉक्स चौराहे पर अभियान चलाया गया तथा वाहन चालकों से समझाइए की गई। कि वे नशे की हालत में वाहन ना चलाएं , लगातार वाहन ना चलाएं । वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट का उपयोग करें। वाहन चालकों को गुड सेमिरिटेन योजना के बारे में जानकारी दी।
कोई भी नागरिक सड़क पर घायल को गोल्डन आवर्स में चिकित्सालय पहुंच कर गुड सेमीरेटन के रूप में राजस्थान सरकार से सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत एक अच्छे मददगार की भूमिका निभाएं और सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें। तथा घायल को चिकित्सालय पहुंचकर अपना मानव धर्म भी निभाएं । उन्होंने कहा कि लंबी रूट के वाहन चालक लगातार ड्राइविंग ना करें, तथा समय-समय पर अपनी आंखों का निरीक्षण करते रहे।
15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा प्रतिदिन आयोजन कराए जाएंगे तथा बिना नंबर प्लेट के वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है जो की निरंतर जारी रहेगी।
What's Your Reaction?