हिंडौन सिटी: जलभराव व सीवरेज टैंक लीकेज से रास्ता अवरूद्ध, स्कूल के छात्रों व वार्ड वासियो ने किया प्रर्दशन
Karauli News : हिंडौन सिटी के न्यू ज्योति नगर वार्ड 31 में सीवरेज टैंक लीकेज से जलभराव और दूषित रास्तों के चलते AMPS स्कूल के छात्रों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी। नगर परिषद व एलएनटी के खिलाफ प्रदर्शन, बीमारियों का खतरा बढ़ा।

हिंडौन सिटी, करौली। हिंडौन सिटी न्यू ज्योति नगर 31 में सीवरेज के टैंक लीकेज से आम रास्ता जलमग्न होने से दूषित रास्ते से आवागमन अवरुद्ध होने से परेशान एएमपीएस स्कूल के छात्रों व लोगों ने एलएनटीटी व नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी व प्रर्दशन किया । वार्ड नंबर 31 की पार्षद राजोदेवी व हुकुम गुर्जर, पंकज जैन ने बताया कि न्यू ज्योति नगर वार्ड नंबर 31 में रास्ते मे लगे एलएनटी के सीवरेज टैंक जगह,जगह लीकेज होने से दूषित पानी व गंदगी से आम रास्ते मे जलभराव की स्थित बनी हुयी हैं। जिससे AMPS स्कूल के छात्रों व कॉलोनी के लोगों को आवागमन मे परेशानी से जूझना पड़ रहा है ।
एलएनटी व नगर परिषद द्वारा दूषित पानी की निकासी नही कराने से बारिश का पानी भरने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया हैं। चार माह से जलभराव से जूझ रहे लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद व नगर परिषद से शिकायत की लेकिन लापरवाह एलएनटी के इंजीनियरों के कानों मे जूं तक नहीं रेंगी।
अभी तक सीवरेज के लीकेज टैंको को ठीक नही करवाया गया है इसके चलते लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है । दूषित पानी में मलेरिया जाने तक मच्छरों का प्रकोप होने से मौसमी बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बढ़ गया है। इसके चलते कई घरों में दूषित वातावरण से लोगों में बीमारी फैलने लग चुकी है। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद में प्रदर्शन किया था, अधिकारियों ने 7 दिन का टाइम दिया मगर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया ।
आज फिर आंदोलन कर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने वाले पंकज जैन, हुकुम गुर्जर, वार्ड नंबर 31 की पार्षद राजो देवी, गोपाल जैन, चंद्रेश गोयल, राजवीर जाट एवं स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
What's Your Reaction?






