तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: बिना चेहरा तय किए नहीं लड़ेगा महागठबंधन, कहा- "हम भाजपाई नहीं हैं"
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री पद के चेहरे के चुनाव नहीं लड़ेगा। उन्होंने तंज करते हुए कहा, "क्या हम भाजपाई हैं?"

पटना ( Bihar News ) - बिहार की राजनीति में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। महागठबंधन के प्रमुख नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव महागठबंधन किसी अनाम चेहरे के सहारे नहीं लड़ेगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, *"क्या हम भाजपाई हैं जो बिना चेहरे के चुनाव लड़ें?"
तेजस्वी यादव की यह टिप्पणी उनकी पूरक अधिकार यात्रा के दौरान सामने आई है। यह यात्रा उन क्षेत्रों में की जा रही है, जहां उनकी पिछली पदयात्रा नहीं पहुंच सकी थी। इस दौरान तेजस्वी ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना जनता के बीच जाना सही रणनीति नहीं होगी।
इससे पहले तेजस्वी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा मानने की बात कही थी। हालांकि, राहुल गांधी ने अब तक तेजस्वी को बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
जब इस बारे में तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "थोड़ा इंतजार कीजिए, फैसला जनता करेगी। मुख्यमंत्री या सरकार होना ही सब कुछ नहीं है, हमें बिहार को बनाना है।" साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि सीट बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान कर दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






