पूर्व विधायक नवरंगसिंह जाखड़ का निधन, राजनीति और समाजसेवा में रहा अहम योगदान
नवलगढ़ से जनता पार्टी व लोक दल के विधायक रहे नवरंगसिंह जाखड़ का निधन, 91 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस।

Navrang Singh Jakhar Death News : नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे वरिष्ठ नेता नवरंगसिंह जाखड़ का निधन हो गया है। 91 वर्षीय जाखड़ पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और हाल ही में सांस लेने में परेशानी के चलते उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
नवरंगसिंह जाखड़ का राजनीतिक सफर सादगी, सेवा और समर्पण का प्रतीक रहा है। वे 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार नवलगढ़ से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1985 में उन्होंने लोक दल के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, सड़क और सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया।
उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव धमोरा घोटू, जाखड़ की ढाणी से निकलेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नवरंगसिंह जाखड़ की छवि एक ईमानदार, सुलझे हुए और जमीन से जुड़े नेता की थी। वे हमेशा सादगी में विश्वास रखते थे और जनता के साथ घुल-मिलकर रहते थे। उनके निधन को क्षेत्र ने एक बड़ी क्षति बताया है।
नवरंगसिंह जाखड़ भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी सेवा और संघर्ष की यादें लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी।
What's Your Reaction?






