Shoib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, सना जावेद से की शादी
शोएब मलिक ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस सना जावेद ने भी शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है।

Pakistani Cricketer Shoib Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तीसरी शादी कर ली है । शोएब ने पाकिस्तानी एक्टर सना जावेद से शादी कर ली है। शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं है । काफी समय से ऐसी अफवाह फैल रही थी कि शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
- Alhamdullilah ♥️
"And We created you in pairs" وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV — Shoaib Malik ???????? (@realshoaibmalik) January 20, 2024
शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद ने भी शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है।
भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी । दोनों का एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम इजहान है। इजहान का जन्म 2018 में हुआ था। शोएब और सानिया के बीच पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। लगातार दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थी लेकिन अब इस बीच शोएब मलिक की सना जावेद के साथ नई शादी ने सबको हैरान कर दिया ।
What's Your Reaction?






