सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार मामले में बड़ी राहत, सीबीआई ने बंद किया केस, कोर्ट ने दी मंजूरी

Aug 6, 2025 - 06:12
 0
सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार मामले में बड़ी राहत, सीबीआई ने बंद किया केस, कोर्ट ने दी मंजूरी
Satyendra Jain

दिल्ली के पूर्व PWD मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को 2018 के भ्रष्टाचार मामले में महत्वपूर्ण राहत मिली है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार का मामला बंद कर दिया है, और दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस फैसले को हरी झंडी दे दी है। यह निर्णय न केवल जैन के लिए, बल्कि पूरी आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है। 

स्पेशल जज दिग विनय सिंह ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई की लंबी जांच में सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई आपराधिक गतिविधि या सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का सबूत नहीं मिला। जांच एजेंसी ने 28 मई 2018 को दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल (एलजी) के रेफरेंस पर जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आरोप था कि जैन ने टेंडर नियमों में बदलाव कर एक निजी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाया। हालांकि, चार साल की गहन जांच के बाद सीबीआई ने स्वीकार किया कि न तो कोई आर्थिक लाभ, न साजिश, और न ही भ्रष्टाचार का कोई ठोस सबूत मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )