पप्पू यादव का बड़ा हमला: "तेजस्वी यादव CM बने तो या तो मैं मारा जाऊंगा या बिहार छोड़ दूंगा"
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वे मुख्यमंत्री बने तो या तो मुझे मरवा देंगे या मैं बिहार छोड़ दूंगा। इस बयान से महागठबंधन में तनाव गहराया।
पूर्णिया, बिहार: बिहार की सियासत में हलचल मचाने वाला बयान सामने आया है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अगर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो या तो वे मुझे मरवा देंगे या मुझे राज्य छोड़कर भागना पड़ेगा।
यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार विधानसभा सत्र चल रहा है और महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सामंजस्य पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। पप्पू यादव के इस बयान से RJD और कांग्रेस के रिश्तों में और तनाव देखने को मिल सकता है।
What's Your Reaction?