चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का हाथ, भाजपा से तोड़ा नाता

चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा छोड़कर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया है। अब वे बिहार में व्यवस्था परिवर्तन और विकास की मुहिम का हिस्सा बनेंगे।

Jul 7, 2025 - 17:51
 0
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का हाथ, भाजपा से तोड़ा नाता
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का हाथ

Manish Kasyap Jan Suraj : बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ तब आया जब चर्चित यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़कर प्रशांत किशोर की अगुवाई वाले जन सुराज आंदोलन से जुड़ने का ऐलान कर दिया। सोमवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप को जन सुराज की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि मनीष अब सक्रिय राजनीति में समाज सेवा और व्यवस्था परिवर्तन के लक्ष्य को लेकर उतर चुके हैं।

( Photo: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थामा जन सुराज का हाथ )

जन सरोकार की आवाज बने मनीष कश्यप

मनीष कश्यप को सोशल मीडिया पर जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को निर्भीकता से उठाने के लिए जाना जाता है। अपने वीडियो और रिपोर्ट्स के माध्यम से उन्होंने हमेशा आम जनता की आवाज बनने की कोशिश की है — चाहे वह प्रवासी मजदूरों की पीड़ा हो या ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याएं। उनकी इस लोकप्रियता और जनता से जुड़ाव को देखते हुए जन सुराज आंदोलन ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया।

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान: "हम एमपी-एमएलए बनने नहीं आए हैं"

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने मनीष कश्यप का स्वागत करते हुए कहा कि,

“मैं और मनीष कश्यप चुनाव लड़ने नहीं आए हैं। हमारा उद्देश्य बिहार का विकास और व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन है। पिछले 30 वर्षों में बिहार की जो दुर्दशा हुई है, उसके लिए जिम्मेदार लोगों को जनता की अदालत में लाकर जवाबदेह बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”

उन्होंने यह भी कहा कि मनीष कोई सिर्फ यूट्यूबर नहीं हैं, बल्कि वे समाज परिवर्तन के सशक्त माध्यम बन चुके हैं। वे हमेशा उस वर्ग के साथ खड़े रहे हैं जिन्हें व्यवस्था ने उपेक्षित किया है।

मनीष कश्यप का भाजपा से नाता तोड़ना और जन सुराज का दामन थामना यह संकेत करता है कि बिहार की राजनीति में अब नए विचार, नई सोच और ईमानदारी की मांग तेज होती जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर की यह जोड़ी बिहार के भविष्य में कितनी बड़ी भूमिका निभाती है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )