दौसा विधायक डीसी बैरवा तीसरी बार चोरों के निशाने पर
दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा एक महीने में तीसरी बार चोरी की वारदात का शिकार हुए हैं। पहले मोबाइल, फिर बाइक और अब ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हुई। पुलिस की सुस्त कार्रवाई पर उठे सवाल।

दौसा, राजस्थान – राजस्थान के दौसा जिले से कांग्रेस विधायक दीनदयाल (डीसी) बैरवा बीते एक महीने में तीसरी बार चोरी की वारदात का शिकार हो चुके हैं। पहले मोबाइल चोरी, फिर घर से बाइक और अब रविवार रात उनके ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी अज्ञात चोर चुरा ले गए। लगातार हो रही इन घटनाओं ने न सिर्फ विधायक को हैरान-परेशान किया है, बल्कि आमजन में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
पहली चोरी: राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर मोबाइल चोरी
11 जून को गुड़गांव में आयोजित राजेश पायलट की पुण्यतिथि के कार्यक्रम के दौरान विधायक डीसी बैरवा का मोबाइल चोरी हो गया था। विधायक का कहना है कि इस घटना की जानकारी उनके पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) ने तत्काल पुलिस को दी थी और सारे तथ्य भी साझा किए गए थे। बावजूद इसके, आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
दूसरी वारदात: घर से बाइक गायब
मोबाइल चोरी के कुछ दिन बाद ही उनके घर से बाइक चोरी हो गई। इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि चोर की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
तीसरी वारदात: ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी
रविवार रात को विधायक की ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई। इस वारदात के बाद विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “चोरों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस नाम की रह गई है।” उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का है, लेकिन जब एक विधायक के घर से ही लगातार चीजें चोरी हो रही हैं और कार्रवाई नहीं हो रही, तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी?
पुलिस की प्रतिक्रिया
दौसा सदर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि मोबाइल चोरी की कोई रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं हुई है। बाइक चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है, जिसमें चोरों की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की एफआईआर मिल चुकी है और पुलिस कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?






