RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर दलित पंचायत सचिव को धमकाने का आरोप, SC-ST एक्ट में FIR दर्ज
पटना में RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ पंचायत सचिव संदीप कुमार ने SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई। वायरल ऑडियो में जूते से मारने की धमकी का आरोप, मामला गंभीर मोड़ पर।

पटना से बड़ी खबर सामने आई है जहां मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ SC-ST थाना में मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता पंचायत सचिव संदीप कुमार, जो दलित समुदाय से हैं, ने आरोप लगाया है कि विधायक ने उन्हें फोन पर गाली-गलौज की और जूते से मारने की धमकी दी।
FIR में संदीप कुमार ने बताया कि वह मानसिक रूप से काफी डरे और तनावग्रस्त हैं। उनका कहना है कि विधायक की भाषा और धमकी से उन्हें मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। मामला तब बढ़ा जब एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें विधायक और पंचायत सचिव के बीच बातचीत रिकॉर्ड है। बातचीत में विधायक काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और सचिव से कथित तौर पर बदसलूकी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, विधायक भाई वीरेंद्र ने रिंकी देवी के पोते का मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी लेने के लिए पंचायत सचिव को कॉल किया था। इस दौरान सचिव संदीप कुमार ने उनका परिचय पूछा, जिससे विधायक नाराज़ हो गए। उन्होंने सचिव से कहा – “पूरा हिंदुस्तान मुझे जानता है, तुम नहीं जानते हो?” इसके बाद कथित तौर पर जूते से मारने की धमकी दी गई।
पंचायत सचिव द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वायरल ऑडियो को भी जांच में शामिल किया गया है।
What's Your Reaction?






