करौली : कांग्रेस नेता हुकुम मीणा पहुंची गांव गुरदह के शिविर में, ग्रामीणों से जानी कुशलक्षेम
Karauli: सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष हुकुम मीणा ( पीतूपुरा ) ग्राम पंचायत पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर गांव गुरदह में पहुंची, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और कुशल क्षेम जानी ।

करौली, राजस्थान — सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रिय नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष हुकुम मीणा (पीतूपुरा) सोमवार को ग्राम पंचायत पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर गांव गुरदह में पहुंचीं। जहां हुकुम मीणा में ग्रामीणों से कुशल क्षेम जानी ।
हुकुम मीणा ने शिविर स्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी आवश्यकताओं और सामाजिक योजनाओं के लाभ मिलने की स्थिति के बारे में फीडबैक भी लिया।
What's Your Reaction?






