बिहार चुनाव से पहले निरहुआ का नया गीत वायरल, बोले – रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का नया चुनावी गीत "रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार" वायरल, एनडीए सरकार के विकास कार्यों का किया गुणगान।

Sep 27, 2025 - 04:50
 0
बिहार चुनाव से पहले निरहुआ का नया गीत वायरल, बोले – रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार
Manish Kashyap with nirahua

Bihar Election 2025 : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अब उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार की सियासत में भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और इसी बीच निरहुआ ने एक नया चुनावी गीत जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुना जा रहा है।

निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह गीत पोस्ट किया है, जिसका नाम है "रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार" । इस गाने में वह खुद एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका में दिख रहे हैं और एनडीए सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और युवाओं के लिए बनाए गए अवसरों की तारीफ कर रहे हैं। गीत की लाइन – "नई पीढ़ी का नया है बिहार" काफी चर्चा में है।

गीत के साथ उन्होंने लिखा, "बिहार में युवाओं के सपने हो रहे साकार! रोजगार के नए अवसर और विकास की रफ्तार, एनडीए सरकार के साथ।"

गौरतलब है कि निरहुआ 2019 में आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन 2022 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। हालांकि, 2024 के आम चुनाव में उन्हें फिर से शिकस्त मिली। अब वह बिहार में एनडीए की ओर से प्रचार करते दिख रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Editor ( Mission Ki Awaaz )