SSC ने शुरू की Self Slot Selection सुविधा: JE और CPO उम्मीदवार अब खुद चुन सकेंगे परीक्षा की तिथि और शहर

SSC ने JE 2025 और CPO 2025 परीक्षाओं के लिए Slot Selection Portal सक्रिय कर दिया है। उम्मीदवार 10 से 13 नवंबर तक JE और 17 से 21 नवंबर तक CPO परीक्षा के लिए अपनी पसंद का शहर व तारीख चुन सकते हैं।

Nov 10, 2025 - 19:19
 0
SSC ने शुरू की Self Slot Selection सुविधा: JE और CPO उम्मीदवार अब खुद चुन सकेंगे परीक्षा की तिथि और शहर
SSC Exam Schedule December 2025

SSC Exam Slot Selection 2025 शुरू :  कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission - SSC) ने अपनी आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को एक नई सुविधा दी है। अब SSC Junior Engineer (JE) और Delhi Police/CAPF Sub-Inspector (CPO) भर्ती परीक्षा 2025 के उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार Exam Date,  City और Shift चुन सकेंगे।

JE और CPO परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथियों में स्लॉट चयन :

  • SSC JE Slot Selection Dates: 10 से 13 नवंबर 2025 तक
  • SSC CPO Slot Selection Dates: 17 से 21 नवंबर 2025 (रात 11 बजे तक)

उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर Candidate Login Portal में लॉग इन करना होगा और अपनी पसंद का परीक्षा शहर और तिथि चुननी होगी।

SSC JE Exam 2025 Schedule

एसएससी जूनियर इंजीनियर (SSC JE 2025 Paper 1) की परीक्षा 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

  • आवेदन पत्र जारी: 30 जून 2025
  • अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025
  • आवेदन सुधार विंडो: 1 और 2 अगस्त 2025
  • परीक्षा तिथि : 3 से 6 दिसंबर 2025

SSC CPO 2025 (Delhi Police SI / CAPF SI) Schedule

दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ सब-इंस्पेक्टर (SSC CPO 2025) परीक्षा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक होगी।

  • आवेदन प्रारंभ: 26 सितंबर 2025
  • अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2025
  • परीक्षा तिथि : 9 से 12 दिसंबर 2025

Self Slot Selection का उद्देश्य

एसएससी ने कहा है कि यह सुविधा उम्मीदवारों की सुविधा और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता (Transparency) बढ़ाने के लिए शुरू की गई है।

 यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा में स्लॉट का चयन नहीं करता है, तो आयोग स्वतः ही किसी उपलब्ध शहर और समय के अनुसार परीक्षा स्लॉट आवंटित करेगा। आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena is a senior journalist and writer, he is also the Editor of Mission Ki Awaaz, Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil Mandrayal of Karauli district of Rajasthan ( India ). Contact Email : Jitendra@MissionKiAwaaz.in