Rajasthan : महिला IAS ने IAS पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, पति पर गंभीर आरोप
IAS भारती दीक्षित बनाम IAS आशीष मोदी केस: जयपुर में महिला अधिकारी ने पति पर जबरन शादी, अफेयर, धमकी और ब्लैकमेल जैसे आरोप लगाए।
जयपुर: राजस्थान की प्रशासनिक दुनिया में एक गंभीर मामला सामने आया है। राज्य की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भारती दीक्षित ने अपने पति और साथी आईएएस अधिकारी आशीष मोदी के खिलाफ एसएमएस अस्पताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
पति आशीष मोदी पर गंभीर आरोप :
भारती दीक्षित का कहना है कि शादी के समय आशीष मोदी ने उन्हें झूठी जानकारी दी थी। उनका आरोप है कि मोदी ने राजस्थान कैडर पाने के लिए उनसे भावनात्मक दबाव बनाकर शादी की। इसके अलावा दीक्षित ने पति पर मारपीट, धमकाना, अवैध संबंध रखने और तलाक के लिए दबाव बनाने जैसे आरोप भी लगाए हैं।
शादी के बाद मोदी का व्यवहार कई बार आक्रामक और डरावना रहा। 2018 में आईवीएफ से बेटी के जन्म के बाद यह स्थिति और गंभीर हो गई। दीक्षित ने बताया कि कई बार उनके पति ने गला दबाने तक की कोशिश की। डर के कारण वह कुछ समय के लिए दिल्ली अपने माता-पिता के पास रही, लेकिन अंततः मैटरनिटी लीव खत्म होने के बाद भी परिवार के पास ही रहीं।
मुकदमे की धाराएं
एसएमएस अस्पताल थाना प्रभारी रमकेश के अनुसार, शिकायत के आधार पर आशीष मोदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 85 (जबरन शादी), 308(2), 127(2), 140(3), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66, 66C, 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एसीपी श्रीमनलाल मीणा को सौंपी गई है।
आरोपी आईएएस आशीष मोदी कौन हैं?
आशीष मोदी भी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने राजस्थान सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दी हैं और वर्तमान में बिहार चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं।
विवाद का विवरण -
शादी के समय मोदी द्वारा दी गई जानकारी और वास्तविक स्थिति में अंतर होने के आरोप के कारण विवाद शुरू हुआ। दीक्षित का आरोप है कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित थे और इस कमजोर स्थिति का फायदा उठाकर मोदी ने शादी की। इसके बाद कई बार पति का व्यवहार घर में और भी आक्रामक रहा।
What's Your Reaction?